समाजसेवियों व प्रतिभाओं का सम्मान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कल्याण भारती इंटर कॉलेज कालूपुर कर्वी में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का परिनिर्वाण दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस मौके पर होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ छात्राओं ने वीरांगना की झांकी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी वेद प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभाकर सिंह व सभासद शंकर प्रसाद यादव ने वीरांगना अवंती बाई की राष्ट्रभक्ति और साहस को नमन किया। वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज में
![]() |
परिनिर्वाण दिवस मनाते अतिथिगण |
शिक्षा और सेवा के प्रसार पर जोर दिया। डॉ प्रभाकर सिंह ने कहा कि अवंती बाई का बलिदान महिलाओं के संघर्ष और साहस का प्रतीक है। वहीं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने उनके आत्मसम्मान के लिए दिए गए बलिदान को प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित छविनेश राजपूत, सत्येंद्र राजपूत और बिहार में शिक्षक पद पर चयनित रामरूप राजपूत को सम्मानित किया गया। डॉ प्रभाकर सिंह व शंकर प्रसाद यादव को समाजसेवा में योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत व प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment