कानपुर, प्रदीप शर्मा - केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने मंगलवार को सुंदरकांड पाठ, पूजन, भजन के बाद अपने नए कार्यकाल की शुरूआत की। दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने शिवराम सिंह के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया । शिवराम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। कार्यकर्ता पार्टी की जमा पूंजी हैं।प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां एवं नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। पार्टी के संकल्प मेरा बूथ सबसे मजबूत को साकार करने के लिए पार्टी के बूथ अध्यक्षों के प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों के
माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने के लिए सरकार और संगठन के बीच सेतु की भूमिका निभाऊंगा । उन्होंने कहा कि सरकार आपकी है इसलिए सरकार की प्रशंसा करें। हम सब मिलकर काम करेंगे व मैं कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पं.बालचंद्र मिश्र, विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, कौशल किशोर दीक्षित,राधे श्याम पांडेय, सदस्य राज्य महिला आयोग अनीता गुप्ता , रघुनंदन भदौरिया, राजन चौहान, राम बहादुर यादव, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, अर्जुन बेरिया, वंदना गुप्ता, अनुराग शुक्ला, रमाकांत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment