लूट के माल के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 25, 2025

demo-image

लूट के माल के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरु थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के माल के साथ चार लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर थाने पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-65/2025 धारा 309(6), 352, 351(3), 109, 333 बीएनएस के वांछित लुटेरे एजाज खान पुत्र मुमताज खान उर्फ मुन्ना खान, मुमताज खान उर्फ मुन्ना खान पुत्र खान मोहम्मद, रहमान खान

10
पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे।

पुत्र अब्दुल कुद्दूस व वैश उर्फ गोलू पुत्र मो० मेराज निवासीगण वार्ड संख्या 11 अटल नगर खखरेरु को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया पांच हजार रूपए नगद व लूटी गई एक पीली धातु की अगूंठी बरामद की। अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव, उपनिरीक्षक राहुल कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *