ग्रापए के निष्क्रिय सदस्यों को निकाला जाएगा बाहर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 9, 2025

demo-image

ग्रापए के निष्क्रिय सदस्यों को निकाला जाएगा बाहर

दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का रखा मौन

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की मासिक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सथरियाव रोड खंभापुर रुद्र सदन में संपन्न बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती व संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सीतापुर में पत्रकार की गोली मार कर हत्या तथा जनपद में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दोनों पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने संगठन की मासिक बैठक में लगातार अनुपस्थित होने वाले सदस्यों को वरिष्ठ उपाध्यक्ष से नोटिस जारी करते हुए संगठन से बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा तथा दिवंगत पत्रकार को शासन स्तर से आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की साथ ही जनपद के खागा निवासी वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता पिछले दिनों थरियांव बाईपास में सड़क हादसे का शिकार हुए हैं उनके परिजनों को भी शासन द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने की

7
दिवंगत पत्रकारों के लिए मौन धारण करते ग्रापए के पदाधिकारी।

मांग की। वहीं जिलाध्यक्ष ने संगठन में गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश कार्यकारी सदस्य अमरजीत सिंह, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने अवगत कराया कि दिवंगत पत्रकारों के विषय में संगठन के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुराग पटेल ने कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के चलते आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार होता है अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसे नकारा नहीं जा सकता। बैठक में उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्कर्ष कार्य करने वाले सदस्यों को हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष मंच के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य करेगा। बैठक में मुख्य रूप से सुरेश विश्वकर्मा, विमल सिंह चौहान, संजय मिश्रा, प्रवेश सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, रोहित अग्रहरि, अजय कुमार, मनोज शुक्ला, त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, भूपेंद्र उर्फ़ कमलेश सिंह चौहान, अखिलेश कुमार समेत तमाम सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *