स्कूल में हुआ सम्मान समारोह
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मेहनत, लगन व आत्मविश्वास जब एक साथ मिलते हैं, तो सफलता के द्वार खुद-ब-खुद खुल जाते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया पहाड़ी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द की कक्षा 7 की छात्रा सियारानी ने। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर उसने न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि को सराहते हुए विद्यालय में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव व भव्य सम्मान समारोह किया गया, जहां सियारानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
![]() |
सियारानी को सम्मानित करते बीएसए |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीक शर्मा ने सियारानी को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के शिक्षकों व सियारानी की कड़ी मेहनत का परिणाम है। ऐसी उपलब्धियां बेसिक शिक्षा विभाग के लिए गर्व का विषय हैं। वहीं, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है और सभी छात्रों को खेलकूद और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा लेनी चाहिए। नगर खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला, थाना प्रभारी रीता सिंह, और ग्राम प्रधान रणजीत सिंह ने भी सियारानी की सराहना करते हुए अन्य छात्रों को उससे प्रेरणा लेने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और सियारानी की यह उपलब्धि इसका जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनंद कुमार यादव ने किया। इस मौके पर एआरपी पुष्पेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, शिक्षक जितेंद्र सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामनारायण साहू समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment