सर्व फॉर ह्यूमैनिटी व निफा के सहयोग से लगा शिविर
फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फॉर ह्यूमैनिटी एवं नेशनल इंट्रीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एक्टिविस्ट के तत्वाधान में लगे शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी समेत 23 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि, विद्या कोचिंग प्रबंधक गुरमीत सिंह व आनंद मौर्य ने फीता काटकर किया। रक्तदान करने वालो में कुलदीप सिंह, अमनजोति तिवारी, शुभम पटेल, महेश कुमार, शैलेश कुमार, अमित कुमार, गौरव त्रिवेदी, इमरोज खान, फिरोज हैदर, अतुल सिंह, शिखर मौर्य, कुलदीप सिंह, कंवलजीत सिंह, डॉ. राजीव नयन
![]() |
शहीदी दिवस पर रक्तदान करते सीएमओ। |
गिरि (42 वां रक्तदान), राज गुप्ता, गुरमीत सिंह (42 वां रक्तदान), मयंक कुमार, अभिषेक सिंह, शिवांशु शुक्ला, सचिन सिंह, राजेश कुमार मौर्य, शशिकांत, सपना, कृपा शंकर ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला अस्पताल रक्तकेंद्र से मेडिकल ऑफिसर अभिषेक सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, संतोष राजपूत, लैब सहायक गोविंद सिंह, अजय सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, अतर सिंह, सावन गुप्ता, शोभित सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment