सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम का मेडिकल कॉलेज में हुआ समापन
पर्यटन विकास के लिए सूबे में काशी, अयोध्या, मथुरा और चित्रकूट में कराए गए विकास कार्य
बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने संबंधी कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को जलशक्ति राज्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में तेज रफ्तार से विकास कार्य कराए गए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का सपना पूरा हो रहा है। पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया और जो कमी है वह भी पूरी की जा रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विगत 8 वर्षों में अनेकों महत्वपूर्ण विकास कार्यों के साथ प्रयागराज में सम्पन्न हुए महाकुम्भ में भारत की एकता, समरसता एवं आस्था का संदेश 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने स्नान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे विश्व को एकजुटता का संदेश दिया है, जिससे सांस्कृतिक परम्परा को बढ़ाने के साथ लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। पर्यटन विकास के लिए प्रदेश में काशी, अयोध्या, मथुरा एवं चित्रकूट जनपदों में महत्वपूर्ण विकास
![]() |
लाभार्थियों को चेक वितरित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
कार्यों को सरकार ने विगत वर्षों में पूर्ण कराकर रोजगार के नये अवसर प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक विकास को बढाने के साथ प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था को बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या से निदान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से 1151 करोड़ रूपये की धनराशि पुरानी केन नहर प्रणाली को जीर्णोद्धार/विकसित करने के लिए प्रदान की गयी है। इसके साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना 45 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे कि 02 लाख 51 हजार हेक्टेयर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होगी। सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर संचालित किया गया है, जिसका प्रभाव स्पष्ट रूप से लोगों को देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण विकास कार्य कर रही है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र सौंपे। कृषि विभाग द्वारा दो किसान रामशरण व रामस्वरूप को टै्रक्टर की चाभी भेंट की गयी, उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना श्रीमती मालती दीक्षित को 7.5 लाख, रमेश को 2 लाख रूपये की धनराशि का डमीचेक का वितरण किया गया। खेत तालाब योजना के अन्तर्गत फूलचन्द्र, रामशरण को प्रमाण पत्र तथा सुरेन्द्र सिंह को कृषि ड्रोन का वितरण किया गया। पीएम स्वनिधि योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना एवं
श्रमिकों की पुत्रियों हेतु कन्या विवाह योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को शौचालय प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सेवा योजन रोजगार विभाग द्वारा लाभार्थियों को रोजगार सम्बन्धी प्रमाण पत्र, जलजीवन मिशन के अन्तर्गत वाटर टेस्टिंग किट तथा आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये, इसके साथ ही कार्यक्रम में मत्स्य पालन, दुग्ध विकास, पशु पालन आदि अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत, जिलाधिकारी जे.रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानन्द गुप्ता, ब्लाक प्रमुखगण, नगर पंचायत अध्यक्षगण, संतोष गुप्ता संतू, अमित सेठ भोलू, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रवी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment