मरका की जोगिनी माता मंदिर व बेंदाघाट की काली माता मंदिर पहुंचे
नवरात्र की अष्टमी और नवमी पर सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । नवरात्र महोत्सव आखिरी दौर पर है। अष्टमी के दिन शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जनपद के देवी मंदिरों का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही अराजकतत्वों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। हिदायत दी कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। रामनवमी के मद्देनजर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर भी पुलिस को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
![]() |
बेंदा में काली माता मंदिर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते एएसपी शिवराज। |
एएसपी ने शनिवार को नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना मरका क्षेत्रान्तर्गत जोगिनी माता मन्दिर व बेंदाघाट स्थित काली माता मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को चेक की गई। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment