कार्यशाला में यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारियां - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 27, 2025

demo-image

कार्यशाला में यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारियां

सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला को एएसपी ने किया संबोधित

बांदा, के एस दुबे । शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में गुरुवार को सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान करियर गाइडेंस काउंसलिंग, साइबर क्राइम के अलावा मिशन शक्ति के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. पीयूष मिश्र मंडलीय समन्वयक/ मंडलीय मास्टर ट्रेनर( सड़क सुरक्षा) द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यशाला में प्रत्येक छात्र-छात्रा को नोडल के रूप में कार्य करने का दायित्व दिया। जिला स्तरीय दुर्घटना जांच समन्वयक समिति के सदस्य सुनील सक्सेना समाजसेवी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क पर कोई भी दुर्घटना आपके सामने हो जाए, तो घायल व्यक्ति की मदद के लिए तुरंत

27bp05
कार्यशाला को संबोधित करते एएसपी शिवराज।

आगे आएं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ,अस्पताल में तुरंत पहुंचने का कार्य करें ताकि उस व्यक्ति की जान बच सके। आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है की पुलिस हमको परेशान करेगी बिना डर के मदद करें पुलिस प्रशासन भी आप लोगों से सहयोग मांग रहा है। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा अपने सुनहरे भविष्य की रूपरेखा अपर पुलिस अधीक्षक जी के सामने प्रस्तुत की तथा प्रत्येक प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने आगंतुकों का आभार जताया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *