रामनवमी पर आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियां पूरीं - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, April 5, 2025

demo-image

रामनवमी पर आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियां पूरीं

रामलीला मैदान से होगा शोभायात्रा का शुभारंभ, झंडे और पोस्टरों से सजाए गए चौराहे

सुरक्षा के लिहाज से रामनवमी जुलूस की चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेगी पुलिस फोर्स

पूर्व संध्या पर केंद्रीय रामनवमी समिति के पदाधिकारियों निकाली जागरूकता बाइक रैली

बांदा, के एस दुबे । रामनवमी पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर समिति के पदाधिकारी एक पखवारे से तैयारी कर रहे हैं। पूर्व संध्या पर शनिवार को समिति के पदाधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर जागरूकता के लिए बाइक जुलूस निकाला। बाइक जुलूस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया और रामनवमी जुलूस की भव्यता को कायम रखने का आह्वान किया। रविवार को पूरी भव्यता के साथ शहर में रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर समिति पदाधिकारियों के साथ ही शहरवासियों में उत्साह नजर आ रहा है। रामनवमी के मद्देनजर शहर के महेश्वरी देवी चौराहे के साथ ही अन्य चौराहों को भी सजाया-संवारा गया है।

केंद्रीय रामनवमी समिति के कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू ने बताया कि रामलीला मैदान में केंद्रीय समिति पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होंगे। डीजे की धुन पर भगवान राम के भजन गुंजायमान होते रहेंगे और शोभायात्रा में रथ भी शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रतिमाओं के साथ ही भगवान के स्वरूप विराजमान होंगे।रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ बाइक जुलूस निकाला। बाइक जुलूस शहर के रामलीला मैदान से शुरू होकर बाकरगंज, पद्माकर चौराहा, बलखंडीनाका आदि से होते हुए महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा पहुंचा। रामलीला मैदान में समापन हुआ। शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया। समिति के अध्यक्ष पंडित रमेश त्रिपाठी, महामंत्री अभिषेक पांडेय, संयुक्त मंत्री लखन सिंह राजपूत, मयंक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सनी धुरिया और कार्यक्रम आयोजक अमित सेठ भोलू, अभय प्रताप सिंह, रमाशंकर राजपूत, रजत रावत के अलावा समिति के सदस्य और सैकड़ों लोग शामिल रहे।

05bp02
शनिवार की शाम बाइक जुलूस निकालते समिति के पदाधिकारी

समिति की ओर से तय किया गया शोभायात्रा का रूट

बांदा। रामनवमी पर्व के दौरान विशाल शोभयात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती है। इसको ध्यान में रखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा का रूट चार्ट जारी किया है। कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू ने बताया कि शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर स्टेशन रोड, पीली कोठी ओवरब्रिज, बाबूलाल चौराहा, काली देवी मंदिर, गणेश भवन पहुंचेगी। वहां से अलीगंज, जिला परिषद चौराहा से नगर पालिका पालिका इंटर कॉलेज होते हुए अमर टॉकीज चौराहा, गूलरनाका, शंकर गुरू चौराहा होते हुए कोतवाली रोड से झंडा चौराहा, बलखंडीनाका पहुंचेगी। वहां से महेश्वरी देवी मंदिर चौराहे पर शोभायात्रा का समापन होगा। आयोजक ने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं।

शहर में यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

रामनवमी शोभायात्रा पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर के अंदर रूट डायवर्जन किया है। ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और शहरवासी भी आसानी के साथ गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यातायात प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि स्टेशन रोड से कोई भी वाहन रामलीला मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। गूलरनाका चौराहा से किसी भी वाहन को महेश्वरी देवी मंदिर की ओर जाने पर रोक रहेगी। इसी तरह नरैनी और अतर्रा की तरफ से आने वाले वाहनों को जरिए बाईपास गंतव्य की तरफ मोड़ा जाएगा। जबकि महोखर और बबेरू की ओर से आने वाले वाहनों को भी बाईपास से निकाला जाएगा। रूट डायवर्जन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ड्रोन के जरिए की जाएगी पुष्प वर्षा

बांदा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर के महेश्वरी देवी मंदिर चौराहे और रामलीला मैदान में ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके साथ ही शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न रूटों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मालूम हो कि बीते वर्षों में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रामनवमी पर्व के दौरान हेलीकाप्टर से रामनवमी शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा कराते थे। भक्तों का कहना है कि अब ड्रोन से जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *