चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मऊ के सरस्वती विद्या मंदिर में रामायण ज्ञान परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मासिक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में रामायण परीक्षा में प्रतिभाग करने
वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। इस मौके जिला मंत्री नीरज केशरवानी, विश्व हिन्दू परिषद के मऊ मंत्री संदीप श्रीवास्तव मऊ प्रखंड के संरक्षक मुकेश वाजपेई, मंत्री संदीप श्रीवास्तव, सह मंत्री अंकित शुक्ला, संयोजक शिवांक केशरवानी सहित समस्त प्रखंड के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आयोजित की गई प्रखंड की मासिक बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई।
No comments:
Post a Comment