अन्ना जानवर गौशाला नहीं गए तो होगा रेलवे चक्का जाम : राजेश - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 20, 2025

demo-image

अन्ना जानवर गौशाला नहीं गए तो होगा रेलवे चक्का जाम : राजेश

भाकियू अराजनैतिक ने सतनरैनी रेलवे स्टेशन पर की महापंचायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील के अंतर्गत सत नरैनी रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की महापंचायत शुरू हो गई है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने खागा प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तहसील क्षेत्र का एक-एक अन्ना जानवर पकड़ कर गौशाला में नहीं भेजा जाता तो रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक अन्ना जानवर की समस्या निदान प्रशासन नहीं करता तब तक यह पंचायत चलती रहेगी। जिले का कोई भी एक उच्च जिम्मेदार अधिकारी आकर हमारी बात सुन ले। वहीं उन्होंने ताकत एसडीएम को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि वह लोग यहां से भाग जाएं, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। भारी संख्या में आए हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में

1
सत नरैनी रेलवे स्टेशन पर आयोजित महापंचायत में भाग लेते राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान।

शामिल है और एक सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टर तथा सैकड़ो की संख्या में चार पहिया वाहन में सवार होकर किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे। जो एक स्वर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान द्वारा अन्ना जानवर की समस्या के निदान का समर्थन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे हुए किसानों के लिए खाने पीने एवं रुकने की सारी व्यवस्थाएं यूनियन के पदाधिकारी द्वारा कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब तक अन्ना जानवर की समस्या खत्म नहीं जाती तब तक यह महा पंचायत जारी रहेगी। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन को भी बता दिया है कि किसानों को छेड़ा न जाए अन्यथा इसका खामियाजा प्रशासन भुगतना पड़ेगा। महापंचायत में संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं किसान सहभाग कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *