चित्रकूट इंटर कॉलेज में एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

चित्रकूट इंटर कॉलेज में एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न

कैडेट्स ने दिखाया उत्साह  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रविवार को 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के निर्देश में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के 36 जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की ए सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा में 46 लड़के व लड़कियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा तीन चरणों में संपन्न हुई, जिसमें पहले चरण में तीन घंटे की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई। इसके बाद राइफल टेस्ट और फील्ड क्राफ्ट का परीक्षण लिया गया। अंत में ड्रिल टेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें कैडेट्स के शारीरिक संतुलन, अनुशासन व परेड कौशल की परख की

1742739187917_23%20ckt%2001
परीक्षा देते छात्र

गई। परीक्षा का संचालन 17 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज से आए हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह (एडम ऑफिसर), सूबेदार अमित राणा, हवलदार कृष्ण सिंह एवं हवलदार संजय सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान, सीनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुनील कुमार शुक्ला, जूनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला’ का कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व कैडेट्स को प्राप्त हुआ। वहीं मीडिया प्रभारी शंकर यादव, फूलचंद चंद्रवंशी, सतीश कुमार रैकवार व जयशंकर प्रसाद ओझा ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उनके कठिन परिश्रम की सराहना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *