पूर्व विधायक ने नारायणा ग्रुप की प्रतिबद्धता को सराहा - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

पूर्व विधायक ने नारायणा ग्रुप की प्रतिबद्धता को सराहा

ओरिएंटेशन प्रोग्राम की बदौलत तीन सौ से अधिक हुए प्रवेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नारायणा ग्रुप की ओर से रविवार को आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम को अभिभावकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। जिसके परिणामस्वरूप तीन सौ से अधिक प्रवेश हुए। जो संस्थान की उत्कृष्टता के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह शामिल हुए। उन्होने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बच्चों को सशक्त बनाने के लिए नारायणा ग्रुप की प्रतिबद्धता की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नारायणा ग्रुप का छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के प्रति समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है। उनकी दृष्टि देश के भविष्य की शैक्षिक आकांक्षाओं के साथ पूरी तरह मेल खाती है। अभिभावकों और छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन सत्र को बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्टेट कोऑर्डिनेटर्स, शिखा और मोनिका ने चैम्प्स और किड्स सेगमेंट्स की विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिससे

9
छात्रों को शील्ड देकर पुरूस्कृत करते पूर्व विधायक विक्रम सिंह।

अभिभावकों को प्राथमिक कार्यक्रमों की स्पष्ट समझ प्राप्त हुई। सिवा, आरएंडडी हेड ने ई-टेक्नो सेगमेंट पर एक आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें शिक्षा को प्रौद्योगिकी के साथ मिलाकर बेहतर सीखने के तरीकों को समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मजेदार गतिविधियों में भाग लिया। जिससे एक सकारात्मक और स्वागतपूर्ण माहौल बना। वहीं अभिभावकों ने आगरा ब्रांच की सॉफ्ट स्किल ट्रेनर मोहिनी द्वारा आयोजित इंटरएक्टिव सेशन का आनंद लिया। जिसने कार्यक्रम को और भी समृद्ध बना दिया। डीजीएम अशुतोष कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। समापन लखनऊ ब्रांच की प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय व वीपी अल्का सिंह ने किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *