भाकियू टिकैत गुट ने विद्युत उपकेंद्र कार्यालय का किया घेराव - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 18, 2025

demo-image

भाकियू टिकैत गुट ने विद्युत उपकेंद्र कार्यालय का किया घेराव

सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को पूरी विद्युत सप्लाई दिए जाने की उठाई मांग

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह यादव की अगुवई में सैकड़ो किसानों ने विद्युत उपकेंद्र कार्यालय का घेराव किया और कड़ी चेतावनी दिया कि किसानों को सप्लाई पूरी दी जाए। जिससे किसान फसलों की सिंचाई हो सके। वही खेतों के ऊपर से गुजरी लाइन तत्काल हटाई जाए। किसानों का कहना रहा कि इस समय गेंहू की फ़सल पकने लगी है। तहसील क्षेत्र की ग्रामीणांचलो में किसानों खेतों में ख़डी फसलों के ऊपर से बिजली विभाग की जर्जर तारें लटक रहीं हैं। इन तारों को विभाग द्वारा न तो मरम्मतीकरण और न ही नवीनीकरण कराया गया है। जिससे हर वर्ष  किसानों की गेंहू फसलों के ऊपर जर्जर तारें गिरने से सैकड़ो बीघा गेहूं की फ़सल का नुकसान होता है, लेकिन किसानों को वाजिब मुआवजा भी नहीं दिया जाता है, जिसके कारण एक बीघा वाले छोटे गरीब किसानों को सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने में महीनों गुजर

4
विद्युत उपकेन्द्र कार्यालय का घेराव किए भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारी।

जाते हैं। उसके बाद भी कई किसानों को उनका मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाता है। साथ ही नाराज सौकड़ो किसानों ने कहा कि गेंहू की फ़सल कटने के बाद धान की रोपाई से पहले सभी ख़राब बिजली की तारों का बदलाव हो जाना चाहिए, जिससे की धान की नर्सरी सही समय से हो पाए, और फ़सल भी अच्छी समय पर तैयार की जा सके। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव व विद्युत एक्सईएन विजय कटारिया को ज्ञापन देते हुए अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की मांग पूरी न की गई तो आंदोलन किया जाएगा। जेई, एसडीओ. एक्सईएन सहित सभी के दफ्तरों में किसान यूनियन ताला डालने का काम करेगा और किसानों को न्याय दिलाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, तहसील प्रभारी अखिलेश सिंह, तहसील युवा उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हथगाम संतोष कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष धाता अशोक सिंह, महेश फौजी, रामानंद मौर्या, ठाकुर दिव्यांश सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *