उप जिलाधिकारी ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया
जसपुरा, के एस दुबे । मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा तहसील प्रभारी पैलानी शीतल प्रसाद की अगुवाई में बीएलओ ड्यूटी के संबंध में उपजिला अधिकारी पैलानी से मुलाकात की गई और ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ड्यूटी विसंगतियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को उठाया। उपजिला अधिकारी शशि भूषण मिश्र पैलानी ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि समस्याग्रस्त शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। साथ ही यह भी जानकारी दी कि बीएलओ का कार्य सितम्बर माह से शुरू होगा। इस मुलाकात में सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। ज्ञापन में संघ के
![]() |
ज्ञापन सौंपते शिक्षक संघ पदाधिकारी। |
पदाधिकारियों के साथ राकेश सिंह (जिला उपाध्यक्ष), इन्द्र पाल (जिला संघर्ष संयोजक), नरेंद्र कुमार (तहसील प्रभारी), चन्द्रमोहन साहू (अध्यक्ष), छोटेबाबू प्रजापति (मंत्री), राजेन्द्र प्रसाद (कोषाध्यक्ष), लक्ष्मण स्वरूप पाण्डेय (अध्यक्ष संघर्ष समिति), अरविंद निषाद (मंत्री संघर्ष समिति), इन्द्रवीर सिंह (संयुक्त मंत्री), रंजना द्विवेदी (उपाध्यक्ष), अजय प्रताप (उपाध्यक्ष), राकेश शुक्ला (उपाध्यक्ष), दिनेश मोहन (उपमंत्री), विवेक सिंह (मीडिया प्रभारी), अरून कुमार साहू, चन्दभान, सन्तोष पाल, अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment