चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कर्वी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ नगर राजकमल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर्मेंद्र मिश्रा (सिमरदहा, बहिलपुरवा) व राहुल पटेल (कस्बा रैपुरा) को 3 किलो 400 ग्राम सूखा अवैध गांजा,
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
एक अपाचे मोटरसाइकिल (यूपी96क्यू5215) और तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं गांजा की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। अभियान में दारोगा इंद्रजीत गौतम, अनिल मिश्रा, सिपाही इंदल कुमार, कुलदीप द्विवेदी, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, गोलू भार्गव और पवन राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment