लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली के विरोध में गरजा गुलाबी गैंग - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, March 7, 2025

demo-image

लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली के विरोध में गरजा गुलाबी गैंग

कलेक्ट्रेट व सदर तहसील का घेराव कर सीएम को भेजा ज्ञापन

तहसीलदार ने एक सप्ताह में समस्या निस्तारण का दिया भरोसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली के विरोध में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट व सदर तहसील का घेराव कर हल्ला बोल किया। तत्पश्चात सीएम को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार ने एक सप्ताह में समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम में कुछ माह से तैनात लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली और चरम पर पहुंच गई है। दादागीरी से ग्रामीण पीड़ित हैं। लेखपाल धर्मवीर पद का निरंकुश दुरूपयोग कर रहे हैं। असहाय गरीब ग्रामवासियों से प्रमाणपत्र सत्यापन के नाम पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। लेखपाल की कार्यशैली पर ग्रामवासियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। ग्राम वासियों की नित शिकायत पर लेखपाल को कई बार आगाह और आग्रह के बाद भी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ। ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने एक सप्ताह में समस्या को हल करने का भरोसा दिया।

7
कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

ज्ञापन के माध्यम से जनपद में धड़ल्ले से चल रही ओवर लोडिंग रोकी जाने, जब तक ध्वस्त पड़ा फतेहपुर बायपास रोड निर्माण कार्य पूरा न कर लिया जाये तब तक जिंदपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली रोकी जाने एवं थानों में महिला उत्पीड़न और फरियादियों की तत्काल सुनवाई किए जाने व घरों के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों को विद्युत विभाग के वादे के अनुरूप अब जल्द लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराए जाने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष हेमलता पटेल, सरला सिंह, राजरानी, सुमन, विमला, शिवशरन, सादब, नफीस, रामू, सत्यवती, मुकेश, राम राज, देवेंद्र, संजय सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *