कस्बे के एक मैरिज हाल में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के ओरन रोड स्थित एक मैरिज हाल में शनिवार को सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सपाइयों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया। सपा विधायक ने कहा कि होली पर्व के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है। होली मिलन समारोह की अगुवाई क्षेत्रीय विधायक विशम्भर सिह यादव, जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा व कार्यकर्ता, पदाधिकारियो एक-दूसरे को अबीर
![]() |
समारोह के दौरान गुलाल लगाते हुए विधायक विशंभर व मौजूद सपाई। |
व गुलाल फूलो की होली खेल कर होली की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि होली पर्व से भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है। गिले शिकवे भी दूर हो जाते हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, वरुण यादव, छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह, ज्ञान यादव, केके महन्त, दिलीप सोनी, एजाज खान, ओम नारायण त्रिपाठी, रामकिशोर यादव, अम्बेन्द्र द्विवेदी, ओमनाथ गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, अखिलेश पाल, अतुल कुमार, रवि सिंह, सुमन दिवाकर, मन्नी खान समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment