नगर पंचायत चेयरमैन व ईओ ने किया भूमि पूजन
जलभराव की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात
बांदा, के एस दुबे । बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद गुप्ता ने शनिवार को अतर्रा रोड में भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि दो करोड़ रुपये से कस्बे के विभिन्न स्थानों पर नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नाला निर्माण किया जाएगा। ईओ ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि नाला निर्माण हो जाने से कस्बावासियों को तमाम समस्याओं से निजात
![]() |
भूमि पूजन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ। |
मिलेगी। बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से भी अब लोगों को नहीं जूझना होगा। इस दौरान लिपिक दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, संजय गुप्ता, श्याम जी मिश्रा, राजा दीक्षित, कपिल अवस्थी सभासद बउवा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कस्बावासियों ने नाला निर्माण का शुभारंभ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि है कि अब उन्हें बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नाला निर्माण हो जाने से पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी।
No comments:
Post a Comment