रंग पंचमी पर भोजन वितरण के साथ हर व्यक्ति का पेट भरने का डॉ० संदीप ने लिया संकल्प - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

रंग पंचमी पर भोजन वितरण के साथ हर व्यक्ति का पेट भरने का डॉ० संदीप ने लिया संकल्प

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघर्ष सेवा समिति सदस्यों द्वारा रात्रि के समय 1000 से अधिक लोगों को भोजन वितरित किया गया यह वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेशन, पत्थर की टाल, बस स्टैंड, इलाइट चौराहा पर यात्रियों एवं आम जनों के मध्य किया गया। समिति का उद्देश्य है कि त्योहारों पर जहां हम लोग पूर्ण वैभव के साथ खुशियां मनाते हैं वहीं कुछ लोग भोजन के अभाव में खाली पेट सो जाते हैं हमें उनका भी सहारा बनना चाहिए। डॉक्टर संदीप का कहना है किसी भूखे को भोजन देना पुण्य का काम है हमें समय-समय पर अपनी क्षमतानुसार भोजन वितरण, वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम

WhatsApp%20Image%202025-03-22%20at%2018.41.13

करते रहना चाहिये। रंग पंचमी के अवसर पर हमने 1000 से अधिक लोगों को भोजन वितरित किया, असहायों की सहायता करना ही मानव धर्म है यदि हर सक्षम व्यक्ति अपनी क्षमतानुसार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहे तो मेरा मानना है शायद ही कोई व्यक्ति खाली पेट सोयेगा, आगामी त्योहारों पर भी हम यह कार्यक्रम अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, प्रमेन्द्र सिंह, राजू सेन, आनंद सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *