शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का उचित मानक :- जिलाधिकारी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का उचित मानक :- जिलाधिकारी

देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार 

 उत्तर प्रदेश झांसी पूर्व शिकायतों के निस्तारण की ली लेखपालों से जानकारी, शिकायतों को लंबित न रखने के दिए निर्देश 

त्योहार के दृष्टिगत माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक व अराजक तत्वों पर हो कार्यवाही, सोशल मीडिया पर भी सतत् दृष्टि बनाए रखने के दिए निर्देश 

आज प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश, राजस्व,पुलिस की टीम मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का करें निस्तारण

पेशेवर/आदतन अपराधी,अवैध कब्जाधारियों की सूची थाने में चस्पा करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें

लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित 

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के आयोजन पर थाना सदर बाजार में की सहभागिता, सुनी शिकायतें

 थानों में प्राप्त शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य 

थानों में लम्बित संदर्भों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता परक समय बद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

झाँसी - जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से आज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना सदर बाजार में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील होकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों को सुनते हुए समय से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देना जिला प्रशासन प्राथमिकता है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं विशेषकर बालिकाओं के साथ हुए अपराध की शिकायत को तत्काल गंभीरता से लेते हुए उसका

WhatsApp%20Image%202025-03-22%20at%2018.42.00

निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपाल, कानूनगो और पुलिस अधिकारियों से कहा कि आने वाले त्यौहार ईद और राम नवमी के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनसुनवाई तथा सी0एम0 हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने लम्बित संदर्भों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए और लम्बित संदर्भों के समय से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व शिकायतों की निस्तारण की समीक्षा करते हुए निस्तारित पत्रावलियों का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि निस्तारण से शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सदर बाजार में पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के अतिरिक्त उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया पर भी सतत् दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियम अनुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थानाध्यक्ष सदर बाजार ,नायब तहसीलदार सहित क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *