मुख्य चौराहे पर संगठन पदाधिकारियों ने कैंप लगाकर बनाए सदस्य
बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के चुनाव की तिथियां घोषित की गईं। इसके साथ ही मुख्य चौराहे पर कैंप लगाकर सदस्य बनाए गए। मालूम हो कि 23 अप्रैल को मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे तक मतगणना होगी। परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चुनाव पयवेक्षक व मुख्य चुनाव अधिकारी गोविन्द बाबू टाटा की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें चुनाव की तिथियो की घोषित की गई। 11 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन 11 बजे, उसी दिन मतदाता सूची आपत्ति, 3 बजे से चार बजे तक12 अप्रैल आपत्ति का निस्तारण एवं अंतिम सूची प्रकाशन एक बजे से, 16 अप्रैल को नामांकन1 1 बजे से,
![]() |
कैंप में सदस्य पद की स्लिप देते पदाधिकारी |
दोपहर 2 बजे तक उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच 3 बजे से 5 बजे तक और 17 अप्रैल नामांकन वापसी 11 बजे से 3 बजे तक, 23 अप्रैल को मतदान सुबह 8 बजे सांय 4 बजे तक, उसी दिन मतगणना होगी और शाम पांच बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान सह चुनाव अधिकारी राकेश कुमार सौरभ शिवहरे अरुणेश अग्रहरि चुनाव संचालन समिति मे विष्णु प्रताप सिह सन्तोष बाथम शिव शंकर गुप्ता सतीश मिश्रा लक्ष्मी नारायण गुप्ता महेश चौरसिया अमित कुमार रामलखन चौरसिया राजेश रहेंगे। मुख्य चौराहे में कैंप लगाया कर सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाये गये इस दौरान सुधीर अग्रहरि नरेंद्र गुप्त ,बसंत गुप्ता,अरविंद कसौधन श्यामाचरण गुप्ता,मालिक पटेल केके महंत,भालेंद अग्रहरि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment