बिजली की शार्ट सर्किट से फसल जलकर राख - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, April 3, 2025

demo-image

बिजली की शार्ट सर्किट से फसल जलकर राख

बांदा, के एस दुबे । बिजली पोल से शार्ट सर्किट होने की वजह से खेत में बोई चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पैलानी तहसील के अमलोर गांव निवासी रघुवीर सिंह उर्फ चुनकवुना पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह के गाटा संख्या 143 में चार बीघे मैं गेहूं की फसल

03bp10
आग से खाक फसल देखते ग्रामीण।

बोई हुई थी, वहां गुरुवार को दोपहर विद्युत के पोल से निकली चिंगारी से उसकी गेहूं फसल आग में स्वाहा हो गई जैसे ही आसपास के किसानों को आग लगने की जानकारी हुई तत्काल आस पास के पड़ोसियों ने अरहर की झाड़ूनुमा लकड़ी से आग को शांत कराया। घटना की सूचना एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र तथा लेखपाल सतवंत पाल को भेज दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *