जिले के झारखंडी देवी मंदिर में महिला पुलिसकर्मी की लापरवाही - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 1, 2025

demo-image

जिले के झारखंडी देवी मंदिर में महिला पुलिसकर्मी की लापरवाही

श्रद्धालुओं में गुस्सा, कार्रवाई की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के प्रसिद्ध झारखंडी देवी मंदिर में मंगलवार को एक महिला पुलिसकर्मी के लापरवाह व्यवहार ने मंदिर परिसर में हलचल मचा दी। महिला पुलिसकर्मी, जो मंदिर में तैनात थीं, अपनी ड्यूटी की जगह छोड़कर एकांत में बैठकर मोबाइल पर व्यस्त हो गईं। इस दौरान, मंदिर में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं के बीच होने वाली धक्का-मुक्की से स्थिति बिगड़ गई, लेकिन पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़े मोबाइल चलाती रहीं। मंदिर में श्रद्धालुओं के बढ़ते गुस्से ने उसे और भी जटिल बना दिया। जब श्रद्धालुओं ने महिला पुलिसकर्मी से उनकी लापरवाही पर आपत्ति जताई, तो पुलिसकर्मी ने रौब दिखाते हुए शिकायत करने की धमकी दे डाली। एक अन्य दरोगा ने इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन महिला पुलिसकर्मी का जवाब थाः बहस और विवाद। नतीजतन,

01%20ckt%2008
बहस करते पुलिस व श्रद्धालु

मंदिर परिसर में स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी की लापरवाही और श्रद्धालुओं से उनकी बहस साफ दिख रही है। इस वीडियो ने ना केवल मंदिर के अधिकारियों को हैरान किया, बल्कि पूरी पुलिस विभाग की छवि को भी आघात पहुंचाया। मंदिर व्यवस्थापक ने महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिसकर्मियों का मंदिर में तैनाती का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है, न कि निजी कामों में लापरवाही करना। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा में ढिलाई से मंदिर की प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ सकता है। मंदिर अधिकारियों ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इस पर जांच करने का निर्णय लिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *