जिले में स्वच्छता व शिक्षा की दिशा में भव्य अभियान का शुभारंभ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 1, 2025

demo-image

जिले में स्वच्छता व शिक्षा की दिशा में भव्य अभियान का शुभारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एक अप्रैल को चित्रकूट जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण और स्कूल चलो अभियान का भव्य आयोजन किया गया। यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे नगर पालिका क्षेत्र, ब्लॉक स्तर और विद्यालयों में आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कापरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, और अन्य व्यक्तियों ने अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत सफाई, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।

01%20ckt%2007
अभियान में शपथ लेते अधिकारीगण

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में संचारी रोगों की रोकथाम करना है। नगर पालिका कार्यालय परिसर से सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों
01%20ckt%2006
अभियान को हरी झंडी दिखाते अधिकारीगण

की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में अधिकारियों और कर्मचारियों ने संचारी रोगों के रोकथाम के लिए शपथ ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई जैसे कार्य किए जाएंगे। साथ ही, पशुपालकों को जागरूक
01%20ckt%2003
अभियान के शुभारम्भ में डीएम व सीडीओ

करने की भी योजना बनाई गई है। इस अभियान में डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सहयोग भी मिलेगा, जो इसकी गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *