आरबीएसके टीमों के बच्चों का परीक्षण कराने के लिए बनाएं रजिस्टर
गर्भवती की जांच के बाद एचआरपी रजिस्टर में जांच दर्ज करना जरूरी
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने जिला स्वास्थ्य समिति व नियमित टीकाकरण संबंधी बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की जांच कराये जाने के लिए एक हेल्पडेस्क बनाया जाए। जांच के बाद एचआरपी रजिस्टर में दर्ज किया जाए। स्कूलों में आरबीएसके टीमों की ओर से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए एक रजिस्टर बनाएं। टीम के स्कूल में भ्रमण का विवरण अंकित किया जाए। उन्होंने 24 अप्रैल से 10 मई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराये जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 70 वर्ष के अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड लक्ष्य के अनुरूप बनाए जाएं। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बबेरू एवं जसपुरा तथा महुआ को विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश देते हुए सभी बच्चों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने सभी पीएचसी एवं सीएचसी में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दवायेें एवं ओआरएस घोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
जिलाधिकारी ने आरबीएसके की टीमों द्वारा विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों का चिन्हाकंन करते हुए उन्हें स्वस्थ्य करने के लिए एनआरसी सेन्टर में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति लाने के लिए आशाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने तथा आभा आईडी बनाये जाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव बढाये जाने एवं अवशेष आशाओं का चयन शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान बिसण्डा में सीएचओ द्वारा ओपीडी कम किये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीबी मुक्त जनपद बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में टीबी रोगियों का चिन्हाकंन कराये जाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नवजात बच्चों को बर्थ डोज के अन्तर्गत शत्प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सबसेन्टर एवं अस्पताल में आने पर उनकी ओपीडी में एएलसी जांच व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच अवश्य की जायें तथा एनीमिक महिलाओं की विशेष देखरेख रखी जाए। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों को टीकाकरण हेतु बीएचएनडी दिवस में टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर एवं बुलावा टोली बनाकर सभी बच्चों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को इन योजनाओं में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमओ डॉ. बीजेंद्र सिंह, डॉ. एसएन मिश्र, एसीएमओ डॉ. जय प्रकाश, सीएमएस डॉ. सुनीता सिंह, डब्लूएचओ से वर्षा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment