मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने चलाया अभियान - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 14, 2025

demo-image

मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने चलाया अभियान

महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर गिनाईं योजनाएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जिले के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही शासन की योजनाओं से भी अवगत कराया। सोमवार को जनपद के सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा, चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एण्टी रोमियो टीम ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय

10
युवतियों को योजनाओं की जानकारी देतीं मिशन शक्ति टीम की सदस्य।

पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि तथा सहायतार्थ उपलब्ध कराये गये विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *