अधिकारियों ने दी चेतावनी
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर मऊ तहसील में सरकारी जमीनों व चक रोड से अवैध कब्जा हटवाने का अभियान तेजी से चल रहा है। मऊ खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा व नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार की अगुवाई में चकरोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। राजस्व व विकास विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर ये कार्रवाई की। शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| कब्जा हटवाते अधिकारीगण। |
अभियान के तहत बरवार व सेमरा गांव में भी चक रोड से अवैध कब्जा हटाया गया। उप जिलाधिकारी सौरभ यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र में रोजाना ऐसे चक रोडों की पहचान की जा रही है, जहां अवैध कब्जा किया है। चिन्हित स्थानों पर प्रशासन की टीम भेजी जा रही है और सख्ती से कब्जा हटवाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सचिव संतोष कुमार, लेखपाल, पुलिस टीम मौजूद रही। कहा कि अवैध कब्जा पूरी तरह से हटाया जायेगा। स्थानीय लोगों को सार्वजनिक रास्तों का उपयोग करने में कोई बाधा न हो।


No comments:
Post a Comment