इंटरनेशनल नर्सेज डे फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

इंटरनेशनल नर्सेज डे फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद

छात्र-छात्राओं को अच्छी नर्स बनने की प्रेरणा देकर किया उत्साहवर्धन

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंटरनेशनल नर्सेस डे पर मॉ रामरती मेमोरियल नर्सिंग कालेज में पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आगाज हुआ। अति विशिष्ट अतिथि कुसुम पटेल, डा. आरपी सिंह, डॉ. जवाहर लाल, श्रीमती प्रियंका सिंह, डॉ. प्रतीक पटेल, डॉ नितिका पटेल, किशनु झा, रोहित पटेल, जोया बानो की मौजूदगी में आधी आबादी के सम्मान का मंच सजा। मुख्य अतिथि ने कहा कि 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है। केक काटकर आयोजन का शुभारंभ किया गया। उसके बाद समाज का निर्धारण करने वाली इस आबादी का सभी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल के नर्सिंग के क्षेत्र में उनके किए गए योगदान एवं समर्पण के बारे में बताते हुए कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना सम्पूर्ण जीवन मरीजों और दीन दुखियों की सेवा करने में समर्पित कर दिया। मरीजों की सेवा

नर्सिंग छात्रा को उपहार व शील्ड देकर सम्मानित करते पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल।

करते हुए वह खुद भी बीमार हो गई थीं, लेकिन उन्होंने अपना सेवाकार्य नहीं छोड़ा। उन्होंने नर्सों के काम को एक सम्मानजक कार्य का दर्जा दिलाया। उन्होंने नर्सिंग के कार्य को एक सम्मानजनक व्यवसाय में बदला। आज दुनिया भर में उनके जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या से लड़ने में नर्स सबसे आगे रही हैं। कोरोना महामारी में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के बिना, महामारी के प्रकोपों से यह लड़ाई जीतना संभव नहीं था। इस जीत का श्रेय देश की सभी नर्सेज को जाता है। छात्र-छात्राओं को एक अच्छी नर्स बनने की प्ररेणा देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही छात्राओं को बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए सरकारी और नजी क्षेत्र में नौकरियों के अपार अवसर है। कॉलेज के प्रधानाचार्य किशुन झा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के लिए किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें लेडी विथ द लैम्प के नाम से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के अलावा श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages