जीडी हास्पिटल में पेट रोगियों के लिए लगा मेडिकल कैम्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

जीडी हास्पिटल में पेट रोगियों के लिए लगा मेडिकल कैम्प

फतेहपुर, मो. शमशाद । जीडी मेडस्टार मल्टिसिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पेट रोग जिसमे रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ रंजीत सिंह द्वारा पेट लीवर रोग से पीड़ित आधा सैकड़ा से अधिक रोगियों को ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया। प्रबन्धक राजू साहू ने बताया कि पित्ताशय, गाल ब्लेडर में पथरी, केंसर, गैस, एसिडिटी कब्ज़, खट्टी डकार, भूख न लगना, लीवर सिरोसिस (पेट में पानी आना खून की उल्टी बेहोशी) आदि जीईआरडी का दूरबीन विधि द्वारा इलाज फैटी लीवर, मोटापा,

मेडिकल कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।

बवासीर आदि सम्बंधित रोगों के विशेषज्ञ द्वारा पेट रोग से पीड़ित लोगों को रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन द्वारा परामर्श दिया गया। बताया कि मल्टिसिटी हॉस्पिटल में आईसीयू एनआईसीयू समेत मॉडर्न ओटी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी तरह के ऑपरेशन की सुविधा एवं 24 घण्टे ट्रामा सेंटर, नार्मल व सीजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ धीरेंद्र साहू, डॉ राजेश साहू समेत अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages