राजस्व लेखपाल व कानूनगो पर धमकी दिए जाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 9, 2024

राजस्व लेखपाल व कानूनगो पर धमकी दिए जाने का आरोप

बिना अनुमति जमीन की चकबंदी किए जाने की शिकायत से बौखलाए अधिकारी

पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के मौजा खासमऊ परगना हथगाम स्थित जमीन की बिना अनुमति क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल व कानूनगो ने टीम के साथ चकबंदी कर डाली। जिसकी शिकायत करना पीड़ितों को महंगा पड़ गया। शिकायत से बौखलाए राजस्व लेखपाल व कानूनगो ने अपने करीबियों को भेजकर पीड़ित को धमकी दिया कि शिकायत करोगे तो झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दिया जाएगा। पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच करके मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में शहर के अरबपुर मुहल्ला निवासी मो. शमीम पुत्र अब्दुल सकूर, मो. मोसिन वारसी पुत्र मो. शमीम ने बताया कि मौजा खासमऊ परगना हथगाम के चकबंदी प्रक्रिया अंतर्गत होते हुए भी क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल गिरजाशंकर साहू व राजस्व निरीक्षक सुमेर सिंह ने बिना किसी अनुमति के बिना चकबंदी कार कुनानों को साथ

जमीन की बिना परमीशन पैमाइश करवाते कानूनगो व राजस्व लेखपाल।

लिए जबरदस्ती डरा धमकाकर मौके पर जरीब चलाकर उनकी आराजी संख्या 2719 व 2718 की पैमाइश की। जिस पर उन्होने 08 मई को शिकायत दर्ज कराई। जिसकी सूचना होते ही क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल व कानूनगो ने अपने दो करीबियों मानवेंद्र सिंह उर्फ नितिन सिंह व दिनेश उर्फ राजू सिंह निवासीगण खासमऊ परगना हथगाम को उनके यहां भेजा। मानवेंद्र व दिनेश ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया कि यदि लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ शिकायत को वापस नहीं लिया तो जान-माल की खैर नहीं होगी। तुमको झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा देंगे और कोई भी शिकायत पुलिस या प्रशासन से की तो जान की खैर नहीं होगी। चुपचाप अपने घर में बैठो जमीन पर हम कब्जा करके ही रहेंगे। पीड़ित किसी अनहोनी घटना को लेकर काफी डरे हुए हैं। पीड़ितों ने डीएम से मांग किया कि राजस्व लेखपाल गिरजाशंकर साहू व राजस्व निरीक्षक सुमेर सिंह के अलावा उनके करीबी मानवेंद्र सिंह उर्फ नितिन सिंह व दिनेश उर्फ राजू निवासीगण खासमऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages