सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 9, 2024

सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो

स्वीप के तहत निकली मतदाता जागरूकता रैली

सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर, मो. शमशाद । गुरूवार को प्रातः आठ बजे स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन में स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से प्रेमदत्त तिवारी की गली से होते हुए आईटीआई, पटेल नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी बच्चों के सहयोग से नारे लगावाए। सभी लोग पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो कहते हुए चल रहे थे। रैली में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनाये गए 20 मई को मतदान हेतु आकर्षक आमंत्रण पत्र बनाए गए थे। जिन्हें लोगों के घर-घर, दुकान, चौराहे, बस में जाकर आमंत्रण पत्र देकर बीस मई को मतदान हेतु निवेदन किया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आइकॉन भी गलियों में समस्त नागरिकों को 20 मई हेतु आमंत्रण दे रहे थे। रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ

मतदाता जागरूकता रैली निकालते लोग।

कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज, मसवानी, आदर्श खेलदार, आबूनगर, सरस्वती विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चे भी रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, उप जिला विद्यालय निरीक्षक अविनाश कुमार, नित्या त्रिपाठी, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका आसिया फारूकी, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका चंपा शर्मा, शुभांगी पांडेय, श्वेता मौर्य, रक्षा अग्निहोत्री, विवेक शुक्ल, धीरज राठौर, विजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages