लोस चुनाव में नए वाहनों से भ्रमण करेगी पुलिस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

लोस चुनाव में नए वाहनों से भ्रमण करेगी पुलिस

पीआरबी को 19 नए चौपहिया और 10 दोपहिया वाहन मिले

आपातकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी बनाने को उठाया कदम

बांदा, के एस दुबे । लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपातकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी और बेहतर बनाने के लिए डायल 112 को मुख्यालय से 29 नए वाहन प्राप्त हुए हैं। इसमें 19 चार पहिया और 10 दोपहिया वाहन शामिल हैं। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन ग्राउंड से सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने ने जनपद को मिले 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब को कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न

पुलिस लाइन में नए वाहनों पर सवार पुलिस कर्मी

कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी व बेहतर बनाने के लिए डायल 112 मुख्यालय से जनपद को 19 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) और 10 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं। पुलिस लाइन में एसपी ने विधिवत नारियल फोड़ कर और हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा
पुलिस लाइन में फीता काटते एसपी अंकुर अग्रवाल

चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी, जिससे रिस्पांस टाइम काफी कम करने में मदद मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages