भगवान परशुराम की जयंती पर कल निकलेगी शोभा यात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 9, 2024

भगवान परशुराम की जयंती पर कल निकलेगी शोभा यात्रा

प्रातः आठ बजे होगा भगवान परशुराम का पूजन, हवन व आरती

भगवान परशुराम के आशीर्वचनों के साथ होगा विशाल भंडारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्राह्मण चेतना सेवा संस्थान के बैनर तले कल शहर के कलक्टरगंज स्थित पं. कमल किशोर तिवारी के हाता में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रातः आठ बजे भगवान परशुराम का पूजन, हवन व आरती होगी तत्पश्चात शहर के मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात भगवान परशुराम के आशीर्वचनों के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्थान के संरक्षक राजेंद्र त्रिवेदी, अध्यक्ष संजय तिवारी उर्फ पप्पू भइया, प्रवक्ता एसपी शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्थान के बैनर तले भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग जयंती कार्यक्रम में हिस्सा

पत्रकारों से बातचीत करते संस्थान के पदाधिकारी।

लेंगे। हवन-पूजन व आरती के पश्चात शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। जो डीजे की धुन पर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः आयोजन स्थल पहुंचकर समाप्त होगी। तत्पश्चात बुजुर्ग ब्राह्मणों का सम्मान, भगवान परशुराम जी का आशीर्वचन एवं पधारे सभी ब्राह्मणों को विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। जिसमे जिले के सभी लोगों का आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस ब्रह्म आयोजन का आंनद उठाएं। इस मौके पर शिवाकांत दीक्षित, डीपी दुबे, नगर अध्यक्ष बीके शुक्ला, सुरेश दीक्षित, कमल किशोर तिवारी आदि लोग भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages