आंधी से उखड़े पेड़, टीन-टप्पर भी उड़ गए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

आंधी से उखड़े पेड़, टीन-टप्पर भी उड़ गए

किसान का सौर ऊर्जा प्लांट भी हुआ ध्वस्त

बांदा, के एस दुबे । मौसम का मिजाज बदल रहा है। रविवार को दोपहर के समय तेज आंधी आने से तमाम पेड़ उखड़ गए। घरों और दुकानों में लगे टीन-टप्पर भी उड़कर दूर जा गिरे। एक किसान ने सोर ऊर्जा प्लांट लगवाया था, वह भी आंधी से तहस-नहस हो गया।

तेज आंधी से ध्वस्त पड़ा सौर ऊर्जा प्लांट

रविवार को नरैनी क्षेत्र में तेज आंधी आने की वजह से तमाम पेड़ उखड़ गए जिसेस आवागमन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में लगाए गए टीन-टप्पर उड़कर दूर जा गिरे। नरैनी क्षेत्र के सढ़ा गांव में रहने वाले किसान गुलाबचंद्र ने सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया था। तेज आंधी की वजह से वह भी तहस-नहस हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक नरैनी क्षेत्र के तमाम गांवों में तमाम पेड़ उखड़कर गिर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages