गरीब बच्चों का निशुल्क उपचार करेंगे एम्स के बाल्य रोग विशेषज्ञ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 26, 2024

गरीब बच्चों का निशुल्क उपचार करेंगे एम्स के बाल्य रोग विशेषज्ञ

हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन के तत्वाधान में चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं 

स्वास्थ्य क्लीनिक का चिकित्सक और पदाधिकारियों ने किया उद्घाटन

12 से अधिक बच्चों और मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

बांदा, के एस दुबे । हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्घाटन डा. एस गोपाल और हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप व रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों, मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया। एम्स के चिकित्सक डा. एस गोपाल ने बताया कि उन्होंने हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ग्रुप से प्रभावित होकर गरीब बच्चों की सहायता का वीणा उठाया है। उनके द्वारा ऐसे गरीब बच्चे जिनके पास धन का अभाव है, वह हमेशा उनका निशुल्क उपचार करते रहेंगे। उन्होंने कहा की जितना बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य के प्रति इलाज दे सकता हूं, वह देने के लिए हमेशा उपलब्थ रहूंगा। रविवार से 15 जून 2024 तक हमारे सभी ओपीडी मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। इसमें बच्चों के साथ साथ बड़े भी शामिल हो सकते हैं। एम्स के अनुभवी डाक्टर एस गोपाल रब्बानिया

क्लीनिक का फीता काटकर शुभारंभ करते चिकित्सक व अन्य पदाधिकारीगण

स्कूल के पास अलीगंज में बच्चों के लिए प्रतिदिन दोपहर दो बजे से उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान, रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष जावेद खान संस्था के सचिव उमर अली उपसचिव गफ्फार खान, आसिफ मसूदी, संगठन मंत्री शेख रिज़वान, रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष इरफान खान,सदस्य शाहान अली, अलीमुद्दीन, हसीब अली, इमरान, फुरकान, प्रणव गुप्ता, मोहित सिंह, मनोज सिंह, शुभम धुरिया,आर्जव गुप्ता,आशीष गुप्ता, यासीन, राघव गुप्ता, समीर कुरैशी, हनी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages