स्व. आरती की देह भी बिखेरेगी ज्ञान का प्रकाश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

स्व. आरती की देह भी बिखेरेगी ज्ञान का प्रकाश

युग दधीचि देहदान संस्थान ने फतेहपुर मेडिकल कालेज को दिया दूसरा देह दान

फतेहपुर, मो. शमशाद । कानपुर से वर्ष 2003 में मनोज सेंगर एवं उनकी पत्नी माधवी सेंगर के प्रारंभ किए गए युग दधीचि देहदान अभियान ने आज फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को दूसरी देह दान करते हुए अभियान का 277 वां देहदान सम्पन्न किया। देहदान संस्थान के निदेशक मनोज सेंगर ने बताया कि कल 11 मई की रात ब्लाक किदवई नगर कानपुर निवासी 73 वर्षीय आरती कुमार का निधन होने पर उनके पति अनिल कुमार ने सूचना देकर देहदान कराने का आग्रह किया। सेंगर ने तत्काल अपनी पत्नी माधवी सेंगर से परामर्श करके देह को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को दान करने का निश्चय किया और रविवार की दोपहर बारह बजे कानपुर से देह लाकर फतेहपुर मेडिकल

देहदानी स्व. आरती की फाइल फोटो।

कॉलेज के एनाटमी विभाग को समर्पित कर दिया। संस्था ने मेडिकल कॉलेज को यह दूसरी देह दान की है। बताते चलें कि इससे पहले 24 अप्रैल को कानपुर की कौशलपुरी गुमटी नं 5 निवासी 84 वर्षीय संतोष ठक्कर की देह इसी मेडिकल कॉलेज को मनोज सेंगर ने दान कराई थी। कानपुर में देह समर्पण के समय स्व. आरती के पति अनिल, निशी, सुमन एवं बहन अंजू सहित परिजन उपस्थित रहे। फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में देह सौंपने के समय मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर के साथ देहदान प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, बृजेश सोनी एवं विनायक संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages