भाजपा के सिवा कोई पिछड़ों का हितैषी नही - मनोज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

भाजपा के सिवा कोई पिछड़ों का हितैषी नही - मनोज

प्रजापति समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बबेरू की सभा में लगाई ललकार

बांदा, के एस दुबे -  रविवार को बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के बबेरू विधान सभा हीरा पेलेस अतर्रा रोड ब्लाक के पास बबेरू जिला बांदा में ऐतिहासिक प्रजापति समाज सम्मान समारोह कार्यक्रम  संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रजापति समाज के गौरव हरदिल अजीज नेता लोकप्रिय विधायक मनोज कुमार प्रजापति हमीरपुर ,मुख्य वक्ता  लोकप्रिय सांसद आर के सिंह पटेल  विशिष्ट अतिथि के रूप रामपाल प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा और कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश महामंत्री प्रजापति आलोक दक्ष ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रजापति समाज में जन्मे महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों का   माल्यार्पण कर


स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार प्रजापति ने समाज के लोगो को आवाह्न किया समाज को अब परिवर्तन करने की जरूरत है जो लोग पिछड़ों दलितों की बात करते हैं ये कभी पिछड़ों के हितेषी नही है ये लोग अपना परिवार बचाने और अपने परिवार के विकास के लिए काम करते हैं जब इनकी सरकार बनती हैं तो कोई चारा चौटाला कोई कोयला घोटाला कोई खनन घोटाला करके देश का पैसा लुटते है ये लोग आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं आरक्षण और संविधान खतरे में नही है बल्कि समाजवादी और इंडिया गठबंधन का परिवार खतरे मे है इन्हे पिछड़ों की चिंता नही बल्कि पिछड़ों के नाम पर परिवार की चिंता है । मुख्य वक्ता बांदा चित्रकूट लोकसभा सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी ने देश के गरीब मजदूर  किसान की योजनाएं बनाकर सभी के हित और विकास का काम किया है प्रजापति समाज के लोगो से अपील है कि  लोकसभा बांदा चित्रकूट की सीट जीतकर पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश

को स्थाई  मजबूत सरकार बनाए । विष्टिट अतिथि रामपाल प्रजापति ने कहा की जो लोग लोकतंत्र और संविधान की बात करते हैं और पिछड़ों की बात करते है पीडीए की बात करते तो बताए की पार्टी में कौन सा लोकतंत्र है की एक व्यक्ति और एक ही परिवार के पास सारे पद होंगे और पिछड़ों वर्ग के लोगो को कभी छोटे छोटे चुनावो तक में अवसर नही देते  पीडीए का मतलब ही है परिवार डेवलपमेंट अथारिटी जो परिवार के ही विकास करते हैं ।कार्यक्रम में को रामकिशुन प्रजापति  , आर के प्रजापति , प्रजापति जयपाल आर्य, केशव प्रसाद प्रजापति प्रधान अजय सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल, लल्लू सिंह खंगार , रामप्रसाद प्रजापति, नीरज कुमार प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, रोहित प्रजापति प्रधान  माया प्रजापति, रामरतन प्रजापति ने भी संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages