12 घंटे के ब्रेक डाउन से उबल पङी हरिहरगंज की अवाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

12 घंटे के ब्रेक डाउन से उबल पङी हरिहरगंज की अवाम

शुक्रवार रात दो बजे पैनल में आग लगने से ठप आपूर्ति से बिजली का कोहराम

शनिवार की दोपहर दो बजे बहाल की जा सकी प्रभावित फीडर की बिजली आपूर्ति

फतेहपुर, मो. शमशाद   । मुराइनटोला उपकेंद्र के ब्रेकर मशीन के पैनल में आधी रात आग लगने से हरिहरगंज फीडर की अवाम गरमी के मारे उबल पङी। बिजली गुल हो जाने से संबंधित फीडर की जनता की आंखों की नींद उङ गई। सारी रात जागते गुजरने से इसका असर शनिवार के कामकाज में देखने को मिला। समस्या से पार पाने को सुबह से बिजली कर्मियों को मशक्कत करनी पङी तब जाकर बिजली बहाल हो सकी। साढे 10 हजार की तादाद वाले मुराइनटोला उपकेंद्र से हरिहरगंज फीडर का भी संचालन होता है। इस फीडर में सिविल लाइंस, आईटीआई रोड, डॉ भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महिला विद्यालय रोड, दक्षिणी मुराइनटोला व दक्षिणी गौतम नगर के 1800 उपभोक्ता समाहित है। शुक्रवार की रात दो बजे के आसपास इन मोहल्लों की बत्ती गुल हो गई। इलाकाइयों के पता करने पर जानकारी मिली कि ब्रेकर मशीन के पैनल में आग लगने से ऐसा हुआ है। नतीजा, जिनके पास इंनवर्टर जैसी सुविधाएं रहीं। उनकी रात तो कुछ हद तक ठीक रही लेकिन जिनके पास ऐसा

मुराइनटोला उपकेन्द्र में जले हुए पैनल को बनाते कर्मचारी।

विकल्प नहीं रहा। उनकी रात करवटें बदलते और छत पर टहलते गुजरी। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बीमार लोगों के साथ मासूम बच्चों में देखने को मिली जो बिन बिजली के तङपने को मजबूर हो गए। किसी तरह रात गुजरी लेकिन दिन होने के साथ बिजली की समस्या उक्त फीडर की जनता पर भारी पङती नजर आई। पैनल में आग लगने के बाद इस सुविधा को बहाल करने मेंं बिजली विभाग को दोपहर का दो वक्त बज गया। इस मामले में एसडीओ एमएम सिददीकी ने बताया कि पैनल में बीती रात आग लगने से बिजली का संबंधित फीडर पर ब्रेक रहा। दूसरे उपकेंद्र के कर्मियों को लगाकर काम को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages