जनता को दिलायेंगे योजनाओं का लाभ: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

जनता को दिलायेंगे योजनाओं का लाभ: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नवागंतुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी 2015 बैच के आईएएस हैं। मूलतः कर्नाटक बैगलोर के हैं। जिलाधिकारी 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर, 2019 में सीडीओ देवरिया व 2021 से कानपुर नगर आयुक्त रहे हैं। बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता को कैसे लाभ मिले, ये उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आम जनता की समस्यायें जनसुनवाई से शासन की मंशानुसार निस्तारित कराई जायेंगी।

 कोषागार का चार्ज लेते नवागंतुक डीएम।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्यपति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, एडीएम एफआर कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण दौरान कहा कि सीसीटीवी कैमरा चालू रहना चाहिए। नकल जारी होने की रेट सूची चस्पा करायें। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, सभी एसडीएम व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages