अम्बेडकर-गांधी की प्रतिमायें मूल स्थान पर लगायें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

अम्बेडकर-गांधी की प्रतिमायें मूल स्थान पर लगायें

प्रतिमायें हटाना है अपमान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय बौद्ध महासभा ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टेªट में अतिरिक्त एसडीएम मो जसीम को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि संसद भवन में मूल स्थानों पर भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को पुनः स्थापित किया जाये। शनिवार को बौद्ध महासभा के गया प्रसाद बौद्ध, ज्ञानचन्द्र बौद्ध, दिनेश कुमार सनेही, आकाश, संजय सिंह पटेल, जाहर सिंह, भइयालाल, आलोक कुमार, मीरा भारती, मुन्नीलाल, सीएल भारती, विश्वदीप सुमन, मोहित भाई पटेल, पुष्पराज सिंह आदि ने कलेक्टेªट पहुंचकर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि दो व तीन जून को रात में डाॅ बीआर अम्बेडकर व महात्मा

 एसडीएम को ज्ञापन देती बौद्ध महासभा।

गांधी की प्रतिमाओं को संसद भवन में मूल स्थान से हटाकर दूर स्थापित कर दिया है। देश के हजारों लोग बाबा  साहब के जन्मदिन व निर्वाण दिवस पर प्रतिमा में फूल चढाने को जाते हैं। श्रद्धांजलि देते हैं। भारत के राष्ट्रपति प्रथम नागरिक के बतौर 14 अपै्रल को पुष्पांजलि देते हैं। प्रधानमंत्री व कैबिनेट मंत्री भी पुष्पांजलि देते हैं। इनकी प्रतिमाओं को मूल स्थान से हटाना उनके प्रति अनादर व अपमान है। भारत के संविधान के प्रति अनादर व उपेक्षा है। उन्होंने मांग किया कि संसद भवन में भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमायें मूल स्थान पर तत्काल स्थापित कराई जायें।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages