दानवीर भामाशाह की धूमधाम से मनी जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

दानवीर भामाशाह की धूमधाम से मनी जयंती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर व्यापारी कल्याण दिवस का शुभारंभ किया। शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में सीडीओ ने दानवीर भामाशाह जयंती पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में टैक्स से उद्योग कर रहे हैं। जिले में उद्योग स्थापित कर रहे हैं, वे उद्योग में सफल रहें। उद्योग के आसपास छोटे-छोटे व्यापारी व्यवसाय कर रहे हैं। उन्हें भी लाभ मिल रहा है। तभी भामाशाह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला स्तर पर जिन व्यापारियों को समस्यायें हों, उनका निस्तारण प्रशासन करता है। अपने व्यापार को बढ़ायें, आय दोगुनी करें। भामाशाह का जन्म ओसवाल जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता भारमल कावेडिया रणथंभौर किले के गढपति थे। महाराणा प्रताप ने भामाशाह की निष्ठा से गठन हुआ था। कोषाध्यक्ष के बतौर कार्य किया था। राज्य के कल्याण को सारी संपत्ति दान कर दी थी। भामाशाह का वित्तीय व सैन्य समर्थन भारतीय इतिहास में समर्पण निष्ठा व देशभक्ति का अनुपम प्रतीक है। भामाशाह के निष्ठा पूर्ण सहयोग से मुगलों से भीषण युद्ध कर पुनः राज्य प्राप्त किया था।

भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित करती सीडीओ।

एसडीएम मोहम्मद जसीम ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारियों को बधाई दी। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी ने कहा कि दानवीर भामाशाह का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं। प्रत्येक वर्ष व्यापारी मनाते हैं। उप्र सरकार के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाने का निर्णय लिया है, उसकी व्यापारी भूरि-भूरि सराहना करते हैं। इस मौके पर उपायुक्त राज्य कर विजय कुमार सोनी ने दानवीर भामाशाह के बारे में जानकारी दी। व्यापार कर में सर्वोच्च करदाता बतौर एनकेजी व श्याम मोटर्स के प्रोपराइटर को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया। एमपी जायसवाल, रामबाबू गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, महेश साहू, विनोद केसरवानी समेत छोटे-बड़े व्यापारियों को भी प्रशस्ति पत्र मिले। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, उपायुक्त राज्य कर अवनीश कुमार चैधरी, जिला  ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह, जिला सामान्य डूड़ा संतोष कुमार पटेल, उद्यमी मित्र सुधा सिंह समेत व्यापार मंडल के गुलाब चंद्र गुप्ता, सुनील द्विवेदी, महेश जयसवाल, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages