डीएम की प्रेरणा से जारी है स्वच्छता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

डीएम की प्रेरणा से जारी है स्वच्छता अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी की प्रेरणा से जारी स्वछता अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन में कामदगिरि स्वच्छता समिति के 120वें साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया। ईओ लालजी यादव ने कहा कि स्वच्छता अच्छी आदत है। जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है। स्वच्छता जीवन का अहम अंग है। सभी को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका राकेश केसरवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छता केवल प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि सभी स्वस्थ्य रहें। जीवन में स्वच्छता

कामदगिरि में स्वच्छता अभियान चलाते समिति के लोग।

के लिए क्रांति लाने को घर-घर स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि सभी को स्वच्छता के आदर्श-महत्व व आवश्यकता को समझना चाहिए। दैनिक जीवन में स्वच्छता लाने को प्रयास करना चाहिए। जिला प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार ने कहा कि स्वच्छता से सभी को रहना चाहिए। आज के अभियान में राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार, वन विभाग से रसूल बख्श, दीपक, राजेश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages