महापुरुषों की बदौलत हैं विधायक: अनिल प्रधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

महापुरुषों की बदौलत हैं विधायक: अनिल प्रधान

राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान ने मनाया कबीर व शाहूजी जयंती

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के अध्यक्ष कैलाश बौद्ध की अगुवाई में प्रसिद्धपुर गांव में कबीर महोत्सव व शाहूजी महाराज जयंती में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि जातियों में बंटे समाज को एकत्र करना व शोषित-वंचितों के लिए शाहूजी महाराज ने बडे काम किये थे। रविवार को सम्पन्न हुए कबीर महोत्सव व शाहूजी महाराज जयंती में विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि शाहूजी की देन है कि दलितों-पिछड़ों को आज भी आरक्षण मिल रहा है। आरक्षण के जनक व संविधान में अधिकार देने का काम डाॅ अम्बेडकर व शाहूजी ने दिलाया था। उन्हीं की बदौलत किसान-गरीब के बेटे को विधायक बनने का मौका मिला है। महोत्सव में उमड़े जनसैलाब को देख उत्साहित विधायक ने कहा कि ये जनसैलाब बता रहा है कि समाज परिवर्तन की राह पर है। समाज बदलाव चाहता है। इस कारवां को थमने नहीं देंगे। इसे आगे बढ़ायेंगे।

 जयंती में बोलते विधायक अनिल प्रधान।

मुख्य संयोजक कैलाश बौद्ध ने कहा कि कबीर साहब की बाते साढ़े छह सौ साल बीतने के बाद भी प्रासंगिक है। कबीर ने अंधविश्वास पर गहरी चोंट की है। कबीर की कही बातों पर आज भी रिसर्च हो रहे हैं। कबीर अक्खड़ स्पष्टवादी कवि थे। कबीर के बीजक सखियों पर मिक्सिंग की गई है। कबीर कोई अवतार नही, बल्कि महामानव व बोधिसत्व थे। इस मौके पर आलोक पटेल, मान सिंह पटेल, ज्ञानेंद्र चैधरी, सुभाष पटेल, रमेश कुशवाहा, दशरथ महाविद्यालय के प्रबंधक इं गया प्रसाद कुशवाहा ने भी विचार रखे। कौशाम्बी से गायक अमित बौद्ध व अश्वनी बौद्ध ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके बाद भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अमित पटेल, छोटेलाल कोटार्य, गुलाब बौद्ध, जितेंद्र बाल्मीकि, सूरज पाल कोटार्य, सूरजबली कोटार्य, रामनारायण पटेल, उदयभान पटेल, बलराम पटेल, बलराम चंद्रवंशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन रमाकांत रंजन ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages