गंदगी से पटे जल निकासी के श्रोत, दुर्गंध और बीमारी का टूट रहा सितम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

गंदगी से पटे जल निकासी के श्रोत, दुर्गंध और बीमारी का टूट रहा सितम

मुराइनटोला मोहल्ले के हालात से पता चल रही निकाय की लापरवाही की तस्वीर

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर नगर पालिका का सफाई दस्ता, बरसात से पहले किस तरह का काम निपटा रहा है। इसका अंदाजा जगह जगह जाम जल निकासी के श्रोत देखकर लगाया जा सकता है। हाल यह है कि नाला और नालियां चोक हैं। जिससे न केवल इलाकाई जनता का दुर्गंध ने जीना हराम कर रखा है बल्कि गंदे जल के जमाव से बीमारियां भी सिर उठा रही हैं। इसके बावजूद निकाय प्रशासन का अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं गया है। 34 वार्ड वाली इस निकाय में साफ सफाई की नाकामी का हश्र जगह जगह दिखाई दे रहा है। तमाम ऐसे मोहल्ले हैं। जिनमें गाहे बगाहे झाङू लगती है। जिससे इलाकाइयों को खुद सफाई कर्मी बनकर निकाय का काम निपटाना पङ रहा है। पटेल नगर इलाके की ही बात करें तो यहां की लेखपाल कालोनी में तीज त्योहार की सफाई होती है। कमोबेश यही हाल शादीपुर इलाके हैं। गैस गोदाम रोड के पास रहने वाले डॉ पुष्कर ि़त्रपाठी की गली में भी साल में यदा

शहर के अन्दर चोक नालियां।

कदा सफाई कर्मी पहुंचते हैं। गंदगी की जगह जगह सामने आ रही इस तरह की तस्वीरों के बीच नाला व नालियों का हुलिया चौंकाने का काम कर रहा है। हाल यह है कि प्री मानसून को 15 जून से माना जाता है। जून का महीना शुरू भी हो चुका है लेकिन जवाबदेही नदादर है। मुराइनटोला मोहल्ले पर नजर दौङाएं तो यहां के जलश्रोत पूरी तरह से चोक नजर आ रहे हैं। बेशक इसके पीछे जनता भी दोषी है लेकिन जो वक्त है वह निकाय की जिम्मेदारी पर सवाल खङे कर रहा है। इलाके के पत्थरकटा चौराहा, सिविल लाइन, मुराइनटोला, कलक्टरगंज, दक्षिणी गौतम नगर के लोगो का कहना है कि बरसात दस्तक देने को है लेकिन अभी तक नाला व नालियों की सुधि नहीं ली गई है। हाल यह है कि चोक जल निकासी के श्रोत के चलते जीना मुहाल बना है। उठने वाली दुर्गंध ने जीना मुहाल करके रख दिया है। गंदगी साफ नही किए जाने से संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियां भी सिर उठाकर इलाकाइयों को रोगी बनाने पर अमादा है। इस मामले में चेयरमैन राज कुमार मौर्या का कहना है कि बरसात से पहले नाला व नालियों की सफाई करवा दी जाएगी। जनता की समस्या का ख्याल निकाय को है। जल्द ही इस पर वृहद स्तर पर काम देखने को मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages