कामगारों को लोक अदालत बाबत पम्पलेट बांटे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

कामगारों को लोक अदालत बाबत पम्पलेट बांटे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से मिले एक्शन प्लान के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला जज विकास कुमार प्रथम की अगुवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मेनवाल के निर्देश पर श्रम आयुक्त कर्वी ने ट्राफिक चैराहा में श्रमिकों को कानूनी सेवाओं बाबत विधिक साक्षरता शिविर लगाया। शुक्रवार को शिविर में श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है कि कामगारों की भारी तादाद असंगठित क्षेत्र में काम कर रही है। असंगठित क्षेत्र

पम्पलेट बांटते स्वयंसेवक।

में कामगारों की अधिक संख्या कृषि क्षेत्र में कार्य कर रही है। बड़े क्षेत्र में निर्माण, लघु उद्योग, ठेकेदारों के बड़े उद्योगों में कामगार, घरेलू कामगार, जंगलों की पैदावार पर निर्भर कामगार व मछली पालन आदि स्वतः रोजगार शामिल हैं। पैरालीगल वालेण्टियर अरविन्द कुमार, रामसागर ने 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार व विधिक जानकारी बाबत पम्पलेट बांटे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages