जिला पंचायत में जिला निधि से मंजूर हुए चार करोड पचास लाख के प्रस्ताव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

जिला पंचायत में जिला निधि से मंजूर हुए चार करोड पचास लाख के प्रस्ताव

अध्यक्ष ने सदस्यों की सहमति से दी मंजूरी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक में पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियांे के तहत 2024-25 को शासन से आवंटित धनराशि के सापेक्ष 817.85 लाख की वार्षिक कार्य योजना व जिला निधि से 450 लाख की कार्य योजना की सर्वसम्मति से मंजूरी हुई। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार ने पिछली बैठक छह मार्च की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की। 15वें वित्त आयोग टाइड फंड व अनटाइड फंड की संस्तुतियों के तहत 2024-25 को शासन से आवंटित धनराशि व अटल भू-जल योजना के तहत मिलने वाली धनराशि के सापेक्ष टाइड फंड से 344.20 लाख की कार्य योजना सर्वसम्मति से मंजूर हुई। प्रस्ताव संख्या 4-5 पर सहमति नहीं बन सकी, प्रस्ताव नामंजूर हुये।

जिला पंचायत की बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी देते अध्यक्ष अशोक जाटव।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनिल, विनीत कुमार, राजाराम, अर्जुन प्रसाद, उमाकान्त, श्रीमती प्रेमा, श्रीमती राजरानी, दशरथ प्रसाद, जगदीश, प्रेमचन्द्र, सुश्री मीरा, श्रीमती अनीता सिंह, शिवऔतार त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख मऊ सुशीला देवी, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत पंचानन वर्मा, समेत स्टाफ व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं की प्रगति सदन में रखी। अध्यक्ष ने मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज की बैठक में सदस्यों के उठाये बिन्दुओं पर जल्द कार्यवाही कर एक सप्ताह में कृत कार्यवाही से अवगत कराने के आदेश दिये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages