ड्रग्स की लत से कैसे बचे का एनसीसी कैडेट्स ने दिया संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

ड्रग्स की लत से कैसे बचे का एनसीसी कैडेट्स ने दिया संदेश

नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया

फतेहपुर, मो. शमशाद । नशीली दवाओं के दुरूपयोग व उनके अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर 60 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आनलाइन शपथ ग्रहण कर विषय पर व्याख्यान दिया तत्पश्चात जागरूकता रैली निकाली। इतना ही नहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए ड्रग्स की लत से कैसे बचे इसका संदेश भी दिया। 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशानुसार यूनिट 4/60 डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें सर्वप्रथम यूनिट के सभी कैडेटों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण कर ई-प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। तत्पश्चात नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उनका दुष्प्रभाव

पटेलनगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते एनसीसी कैडेट्स।

विषय पर व्याख्यान में प्रतिभाग किया। ये व्याख्यान लेफ्टिनेंट शरद चंद्र राय एएनओ द्वारा दिया गया। जिसमें बताया गया कि नशीली दवाओं का प्रयोग करने से इंसान धीरे-धीरे मौत की कगार पर पहुंच जाता है। इतना ही नहीं उसका भविष्य भी अंधकार मय हो जाता है। इसलिए नशीली दवाओं के सेवन से बचें। तत्पश्चात एनसीसी कैडेटों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उनके अवैध तस्करी के खिलाफ महाविद्यालय परिसर से पटेल नगर चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली। पटेल नगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर ड्रग्स की लत से कैसे बचे इसका संदेश आम जनमानस को दिया। नुक्कड़ नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने छात्राओं के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages