प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में बीईओ ने दिए दिशा निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में बीईओ ने दिए दिशा निर्देश

ऑनलाइन उपस्थिति के मद्देनजर बांटे गए सिम

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । खंड शिक्षा अधिकारी हथगाम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीबीटी में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं हो, यू-डाएस कंप्लीट करने पर विशेष जोर दिया गया। एआरपी सत्येंद्र सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में नवीन नामांकन, निपुण विद्यालय बनाने की वार्षिक कार्य योजना, विद्यालय में एकेडमिक कैलेण्डर की क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना, नवीन शिक्षक मार्गदर्शिका का प्रयोग, विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्थिति, उपचारात्मक शिक्षा, दीक्षा एप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और नामांकन, पीएमई विद्या डीटीएच चैनेल का प्रसार, निपुण एप का नियमित प्रयोग, डीबीटी से संबंधित कार्य क्यों और कैसे पूरा करें, निपुण तालिका का प्रयोग, समस्त प्रकार के डीसीएफ भरना, विद्यालय में

प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में भाग लेते बीईओ।

अक्टूबर, दिसंबर, फरवरी में होने वाले एसेसमेंट की तैयारी, डिजिटलीकरण, विशेष संचारी रोग और दस्तक अभियान हेतु एक जुलाई से 31 जुलाई तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने सहित कई निर्देश जारी किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डाटा को ध्यान से वेरीफाई करें। ड्रॉप आउट में कम से कम बच्चे जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि 30 जुलाई तक 6 साल के हो गए बच्चों का चिन्हाकन कर उनका नामांकन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में पानी की टंकी से कनेक्शन होना है। अब सबमर्सिबल उपयोग में नहीं आएंगे। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई की जानकारी प्रधानाध्यापकों से ली। विद्युत कनेक्शन जहां नहीं हैं, उसकी सूचना देने को कहा गया। विद्युत विभाग को पैसा दे दिया गया है। स्कूल का ईमेल आवश्यक है। एआरपी, शिव प्रकाश द्विवेदी, विनोद मिश्र, नवल द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, अमित द्विवेदी के अलावा शिक्षक नेता मुन्ना लाल गौतम, लाल सिंह यादव, इकबाल नदीम, मो. जमीर खान, आनंद सिंह, दुर्गा सिंह, सुभाष तिवारी, प्रतिभा यादव, रानू कुशवाहा, राहुल मिश्रा, विजय कुमार, शिवचरन, सुंदरलाल, अनिल कुमार, आरती यादव, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, उदय पाल सिंह बिंदेश्वरी, सुरेश कुमार सहित सभी प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक मासिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

ऑनलाइन उपस्थिति के लिए बांटे गए सिम

हथगाम/फतेहपुर। पंजिकाओं एवं शिक्षक तथा बच्चों की उपस्थिति के लिए डिजिटिलाइजेशन के आदेश के अंतर्गत प्रधानाध्यापक एवं सीनियर शिक्षकों को सिम दिए गए। शिक्षकों की अब डिजिटल उपस्थित होगी। सरकार द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति से शिक्षकों में काफी बेचौनी देखी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages